ऊंचा पुल की रामलीला के बारे में आप सब जानते होंगे, कि यह पूरे उत्तराखंड में मशहूर है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं, कि किस लिए यह रामलीला इतनी फेमस है, क्योंकि यहां बंशीधर भगत राजा दशरथ का किरदार पिछले चालीस सालों से निभा रहे हैं। भगत बीजेपी के विधायक हैं, और वे पूर्व कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
रामलीला मंचन में कई बार ऐसा होता है, कि जब कोई किरदार निभाने वाला व्यक्ति सामाजिक जीवन में ऊंचाई पर पहुंच जाता है, तो वह अपना अतीत पीछे छोड़ आता है, लेकिन उत्तराखंड में कालाढूंगी से बीजेपी के विधायक बंशीधर भगत पिछले चालीस सालों से राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे हैं।
अपने राजनीतिक जीवन में भी बंशीधर भगत हर साल होने वाली रामलीला में अपने अभिनय के शौक को पूरा करने में कोई संकोच नहीं करते हैं। उनका केकई के साथ संवाद रोचक होता है, उत्तराखंड में कुमायूं की रामलीला में संवाद छंद के साथ सुर में बोले जाते हैं। जिन्हे कंठस्थ करना आसान नहीं होता है। लेकिन, बंशीधर भगत इसे बेहद सहजता से बोल जाते हैं।
श्री रामजन्म भूमि आंदोलन से अपनी राजनीति शुरू करने वाले बंशीधर भगत कल्याण सिंह सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं, और जब-जब उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनी उस कार्यकाल में उन्हे मंत्रीपद मिला, है, वह प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रहे है।
बंशीधर भगत का कहना है, कि वह आज जो कुछ भी हैं, वह प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से हैं, श्री राम लीला मंच से ही उनकी राजनीति की शुरुआत हुई थी। जिस वजह से वह उन दिनों को न कभी भूलते हैं, और न कभी भूलेंगे, उनका कहना है, कि मंच उन्हें अपनी ओर बुलाता है, इसी वजह से वह दशरथ की भूमिका निभाने पहुंच जाता हैं।
टिप्पणियाँ