पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जोकि दशहरे के दिन कुल्लू में देव डोलियों से आशीर्वाद लेने आयेंगे। 372 साल के कुल्लू दशहरे के इतिहास में पहली बार कोई सम्मानित व्यक्ति यहां के देवो के प्रति आस्था प्रकट करने आ रहा है।
कुल्लू का दशहरा सन 1650 से मनाए जाने की परंपरा है और इस दिन क्षेत्र के 332 देव देवियां डोली स्वरूप में यहां एकत्र होती है और अपने श्रद्धालुओ को आशीर्वाद देती है। इन देव देवियों को बकायदा एसडीएम द्वारा निमंत्रण भेजा जाता है। करीब एक लाख श्रद्धालु यहां पहुंचते है और अपने अपने आराध्य कुल देवों के दर्शन करते है।
इस कुल्लू दशहरे में पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे है और वे देव देवियों की डोलियों से आशीर्वाद लेंगे। पीएम मोदी के आने का कार्यकम तय हो गया है। पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो अपनी धार्मिक आस्था को खुले रूप में व्यक्त करते रहे है।
पीएम मोदी बिजली महादेव भी जा सकते है इससे पहले वो 1998 में यहां आए थे ,बिजली महादेव की डोली एक दिन पहले कुल्लू आ रही है। कुल्लू से कुछ किमी की दूरी पर बिजली महादेव का मंदिर है जहां से पीएम मोदी की आस्था रही है, जिसका उल्लेख वो हिमाचल के अपने दौरों में करते रहे है।
कुल्लू दशहरा उत्सव आयोजन समिति से जुड़े दोताराम ठाकुर का कहना है कि पीएम मोदी के आने की खबर से यहां उत्सव और भी यादगार बनने जा रहा है। छड़ीबरदार महेश्वर सिंह का कहना है कि ये देश का सौभाग्य है कि मोदी जैसा सनातनी व्यक्ति पीएम है जो देवी देवताओं में अटूट श्रद्धा भाव रखता है उनके आगमन की खबर से हम सभी उत्साहित है।
बिलासपुर भी जाएंगे मोदी
पीएम मोदी कुल्लू आने से पहले दो घंटे के लिए बिलासपुर जाएंगे जहां वे एम्स का शुभारंभ करेंगे, मोदी सर्वप्रथम 150 बेड की ओपीडी की शुरुआत करेंगे। पीएम के कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी भी मौजूद रहेंगे।
दशहरे के अगले दिन हो सकती है चुनाव तिथि की घोषणा
हिमाचल में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव की घोषणा पीएम मोदी की जनसभा के बाद होने की संभावना जताई जा रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त राज्य का दौरा कर चुके है और वे इन दिनों गुजरात के दौरे पर है उनके दिल्ली वापसी पर चुनाव तिथियों को लेकर बैठक में अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
टिप्पणियाँ