एनआईए और यूपी एटीएस ने शामली और मोदीनगर में छापे मार कर तीन लोगो को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक मोदी नगर में छापे मारी के दौरान पुलिस की स्थानीय लोगो के साथ झड़प भी हुई। शामली के कैराना क्षेत्र में पीएफआई संस्था को चलाने वाले मौलाना साजिद को रात में दो बजे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
रात्रि में एनआईए ने जब साजिद के घर को घेरा तो साजिद वहां नही था, वापोलिसन उसके भाई साबिर और जाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो साजिद वहां पहुंच गया। पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार किया और दोनो भाईयो को छोड़ दिया और पूरे घर की तलाशी ली और वहां से कुछ सामान भी जब्त किया। साजिद की 2019 में भी भड़काऊ पोस्टर लगाने के मामले गिरफ्तारी हुई थी।
मोदी नगर में पी एफ आई कार्यकर्ता परवेज को जैसे ही पुलिस ने घर पर हिरासत में लिया , बाहर खड़ी भीड़ ने पथराव कर दिया और परवेज मौके का फायदा उठा कर भाग निकला। बाद में और पुलिस फोर्स आजाने के बाद सुरक्षा जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने परवेज के भाई और पिता को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई। जानकारी के मुताबिक परवेज की लोकेशन दिल्ली में मिल रही है और पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी है।
टिप्पणियाँ