रामपुर। सपा नेता आजम खान इन दिनों चर्चा में हैं। सरकारी धन से बनाई गई जौहर यूनिवर्सिटी, जिसके वह खुद ही आजीवन वाइस चांसलर बनकर बैठ गए थे। यहां एक के बाद एक आजम खान की सनक के किस्से सामने आ रहे हैं।
कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय के मैदान में चोरी की सफाई मशीन चार हिस्सों में दबी मिली, अगले दिन पुलिस ने लिफ्ट के पास दीवार पर हथौड़े चलवा कर, इंटर कॉलेज से चोरी हुई दुर्लभ पांडुलिपियां और किताबें निकलवाईं। अब यहां चोरी का फर्नीचर मिला है जोकि शहर के मदरसा आलिया से चुराया गया था और इसकी एफआईआर भी दर्ज हुई थी। मदरसे के प्रधानाचार्य अहमद खान ने अपने फर्नीचर की पहचान कर ली है।
जानकारी के मुताबिक इन वस्तुओं की बरामदगी आजम खान के बेटे अब्दुल आजम के दो दोस्तों की निशानदेही पर हो रही है जोकि जुआ खेलते वक्त अचानक रामपुर पुलिस के हाथ लगे। सालिम और अनवार नाम के ये दोनों युवक आजम परिवार के राजदार माने जाते हैं।
रामपुर में इन वस्तुओ की बरामदगी के बाद से आम जनता में आजम खान की सनक की चर्चा आम है। रामपुर के लोग कहते हैं कि जो चीज आजम खान को पसंद आती थी वो उसे उठवा लेते थे और जो नापसंद थी उसे तुड़वा देते थे। आजम खान ने सपा शासन काल में रामपुर के नवाब खानदान के साथ भी दुश्मनी जैसा बरताव ही किया। जिसकी वजह से उनकी सियासत एक बार तो चमकी लेकिन धीरे-धीरे अब वो गर्दिश में जाती दिखाई देती है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के दर्जनों मामले दर्ज हो चुके हैं और एमपी एमएलए की विशेष अदालत में उनकी सुनवाई चल रही है। हाल ही में उनकी जमानत पर रिहाई हुई है। रिहाई के बाद भी उनके विवादास्पद बयान थम नहीं रहे हैं।
अदालत ने स्वास्थ्य के बारे में किया जवाब तलब
सांसद विधायक विशेष अदालत ने स्वास्थ्य कारणों से आजम खान के अदालत में पेश नहीं होने पर निर्देश दिए हैं कि सीएमओ रामपुर के नेतृत्व में एक मेडिकल बोर्ड बनाया जाए जोकि आजम खान की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट के सम्मुख पेश करे। रिपोर्ट 23 सितंबर को पेश करनी होगी।
टिप्पणियाँ