छोटी आंखों पर बयान देकर सुर्खियों में आए नागालैंड के उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना अलॉन्ग एक बार फिर से सुखियों में हैं। उनका हाल ही में एक भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सनातन धर्म को लेकर बयान दे रहे हैं। उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो में तेमजेन इमना अलॉन्ग कह रहे हैं, कि भारत एक सनातन देश है, न इसकी कोई शुरुआत है, न अंत है। इस सनातन देश का एक सनातन प्रधानमंत्री है। लोकप्रिय, महान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी उनके मार्गदर्शन में आज हमारा देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन होने का एक स्वरूप सबको लेकर चलने का है, वह चाहे इस देश का ईसाइ, मुस्लमान, जैन या फिर बौद्ध धर्म के लोग हों।
तेमजेन इमना अलॉन्ग ने कहा मैं सबको सनातन मानता हूं, आप सबको लेकर चल रहे हैं, हमें भी दूसरे धर्म के लोगों को सनातन के साथ रहने का और उस चीज को स्वीकार करने का मनोबल होना चाहिए, और समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यह देश सनातन नहीं होता, तो हम लोग आज इस स्थान में नहीं होते, और मैं हमारे हिन्दू भाई और बहनों को नमन करता हूं, क्योंकि आप लोगों की विचारधारा में सनातन है।
इमना ने कहा कि आप सब चीजों में हर रूप में भगवान देखते हैं, इसलिए आप सभी को लेकर चल रहे हैं। यह देश सिर्फ अपने देशवासियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण है। हमारे देश में अलग-अलग विभिन्न जनजाति के लोग हैं, और अलग-अलग कास्ट के हर दो सौ किलोमीटर, दो सौ मीटर में मिल जाते हैं। जिनका अलग एक व्यवहार होता है, एक अलग धर्म, अलग एक सोच विचारधारा होती है। ऐसे व्यक्ति यहां मिल जाते हैं। इस देश को हमको एक करके लेकर चलना होगा ।
मेरा सनातन धर्म पर दिया गया भाषण किस किस ने सुना ? pic.twitter.com/Pp3ONEFCu7
— Temjen Imna Along (@AlongImna) September 21, 2022
टिप्पणियाँ