कर्नाटक पुलिस ने शिवमोगा से प्रतिबंधित संगठन आइएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनसे भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि ये लोग राज्य में बम धमाके करने की फिराक में थे। साथ ही ये आतंकी आइएस की गतिविधियों को बढ़ाना चाहते थे। पुलिस ने शुरुआत में तीन आतंकियों के पकड़े जाने की बात कही थी, लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि तीसरा फरार है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये आतंकी संगठन ISIS के कहने पर कर्नाटक में बड़ा विस्फोट करने की साजिश भी रच रहे थे। इसके लिए इन तीनों आतंकियों ने प्रशिक्षण भी लिया था। इससे पहले कि वो अपने नापाक इरादों में कामयाब हो पाते, पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बीते दिनों शिवमोगा में ही हिंदूवादी नेता वीर सावरकर के पोस्टर फाड़े गए थे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ था। एक हिंदू कार्यकर्ता हर्ष की हत्या भी हुई थी। अब यहां से आतंकियों की गिरफ्तारी से सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर चिंता खड़ी हो गई है।
पुलिस के अनुसार तीनों आतंकी यहीं के निवासी हैं। इनके नाम माजी, सैयद यासीन और शारिक हैं। आतंकियों पर पुलिस ने यूएपीए समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। यासीन ही सरगना है। वो पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। कोर्ट ने गिरफ्तार दोनों आतंकियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर दिया है। इनसे पूछताछ कर पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।
टिप्पणियाँ