उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दादनपुर गांव में कन्वर्जन कराने का मामला सामने आया है, जहां एक घर में ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा करवाकर कन्वर्जन करवाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस ने आरोपियों से कई घंटे पूछताछ भी की।
पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता खेमचंद के द्वारा सूचना दिए जाने पर उनकी टीम ननौता थाना क्षेत्र के दादनपुर गांव पहुंची, जहां एक घर की छत पर ईसाई समुदाय की सभा चल रही थी। पुलिस को देख सभा करवाने वाले तीन लोग भागने लगे, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया। आरोप है कि ये लोग हिंदू समाज के वंचित लोगों का कन्वर्जन करवा रहे थे।
बीजेपी नेता खेमचंद की लिखित तहरीर पर तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पहले लंबी पूछताछ की, फिर जेल भेज दिया। एसएसपी विपिन हांडा के मुताबिक इस मामले की गहनता से जांच के लिए सीओ को निर्देशित कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ