ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया। 96 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। एलिजाबेथ द्वितीय 1952 में उस वक्त ब्रिटेन की महारानी बनी थीं, जब उनके पिता जॉर्ज षष्टम की मौत हो गई थी। महज 25 साल की उम्र में ब्रिटेन की महारानी का ताज एलिजाबेथ द्वितीय के सिर पर सजा था। वे दुनिया की इकलौती ऐसी महिला थीं, जिन्हें विदेशी दौरे के लिए पासपोर्ट या वीजा की जरूरत नहीं पड़ती थी।
बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, ‘‘महारानी के निधन के बाद राजा की इच्छा है कि शाही शोक की अवधि महारानी के अंतिम संस्कार के सात दिन बाद तक रहेगी।’’
राष्ट्रीय शोक से अलग शाही शोक की अवधि में शाही परिवार के सदस्य, परिवार के कर्मचारी और आधिकारिक ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ रस्मी ड्यूटी के लिए तैनात जवान शोक मनाएंगे।
वहीं महारानी के निधन पर दुनिया भर के नेताओं ने शोक जताया है। सभी ने उन्हें ‘सहृदय’ महारानी बताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि महारानी के निधन से ब्रिटेन टूट गया है। दिवंगत महारानी ‘वह चट्टान थीं, जिस पर आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण हुआ।’ एलिजाबेथ द्वितीय ने ट्रस को अपने निधन से 48 घंटे पहले ही प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। ट्रस ने कहा- ‘महारानी के निधन की खबर से हम सब टूट गए हैं। यह देश और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका है।’
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कद्दावर हस्ती थीं। उन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरणादायी नेतृत्व प्रदान किया।
वर्ष 2015 और 2018 में महारानी के साथ अपनी ‘यादगार’ मुलाकातों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की प्रतिमूर्ति रहीं।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं उनकी गर्मजोशी और उदारता को कभी नहीं भूल सकता हूं। एक भेंट के दौरान उन्होंने मुझे वह रुमाल दिखाया जो उनके विवाह के अवसर पर महात्मा गांधी ने उन्हें भेंट किया था। उनके इस व्यवहार को सदा पसंद करता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक कद्दावर शख्सियत के रूप में सदैव याद रखा जाएगा। वह सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की प्रतिमूर्ति थीं। उनके निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।’
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 1982 में महारानी के साथ अपनी पहली मुलाकात और 2021 में ब्रिटेन यात्रा के दौरान महारानी की मेजबानी को याद किया है। बाइडन ने कहा- ‘उन्होंने अपनी हाजिरजवाबी से हमें प्रभावित किया। 9/11 के बाद हमारे सबसे बुरे वक्त में वह अमेरिका के साथ एकजुट होकर खड़ी रहीं।’
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से वह दुखी हैं। उन्होंने महारानी के परिवार, ब्रिटेन की सरकार, जनता के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा- ‘ब्रिटेन की सबसे ज्यादा उम्र की और देश पर सबसे लंबा शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दुनिया भर में उनके दया भाव, गरिमा और समर्पण के लिए जाना जाता है। दशकों की उनकी मौजूदगी को देखा जा सकता है, फिर चाहे पर अफ्रीका और एशिया से औपनिवेशिक शासन का खात्मा हो या फिर राष्ट्रमंडल देशों का विकास।’
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने कहा कि महारानी ‘दयालु शासक’ थीं और ‘फ्रांस की मित्र थीं।’ मैक्रों ने कहा- ‘महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटिश राष्ट्र की निरंतरता और एकता को 70 साल से ज्यादा समय तक बनाए रखा। मैं उन्हें फ्रांस की मित्र, एक दयालु महारानी, जिन्होंने अपने देश और अपनी सदी पर अमिट छाप छोड़ी है, के रूप में याद करता हूं।’
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज ने महारानी को ‘लाखों लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणा स्रोत बताया।’ उन्होंने दूसरे विश्वयुद्ध की त्रासदी के बाद ब्रिटेन और जर्मनी के बीच संबंधों को सुधारने में उनकी भूमिका की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनकी हंसने-हंसाने की आदत को भी याद किया जाएगा।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ‘दुनिया में उनके सबसे पसंदीदा लोगों में से एक थीं।’ उन्होंने कहा-‘वह हमेशा हम सभी के जीवन का हिस्सा थीं। कनाडा के लोगों के प्रति उनका सेवाभाव हमेशा हमारे देश के इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा। मैं उन्हें बहुत याद करूंगा।’
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि मुश्किल वक्त में महारानी का दृढ़ नेतृत्व दुनिया भर के लोगों के लिए स्थिरता और मुश्किलों का सामना करने की ताकत देने वाला बल बना।
टिप्पणियाँ