प्रयागराज जनपद के सिविल लाइन्स थाना अंतर्गत गर्ल्स हाई स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को अभिभावकों ने पकड़ लिया. उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी. मौके पर आक्रोशित लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की. संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है. पकड़े जाने के बाद उसने अपना मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ दिया.
अभिभावकों का आरोप है कि वह बच्ची को बहला-फुसलाकर कहीं अन्यत्र ले जाने की फिराक में था. उसके बैग से डायरी, स्प्रे, चॉकलेट आदि बरामद हुआ है. अभिभावकों की सामूहिक तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस, संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधानाचार्य डा. विनीता ने सभी अभिभावकों से कहा है कि अपने बच्चों को भली-भांति यह बात समझा दें कि किसी भी अंजान व्यक्ति से बात न करें. अपरिचित व्यक्ति कोई प्रलोभन देता है तो बच्चे उसके प्रलोभन में न आयें. बच्चे जिसके साथ स्कूल आते हैं. उसी के साथ घर वापस जाएं या फिर जिस वाहन से स्कूल आते हैं उसी वाहन से घर वापस जाएं.
पुलिस का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. अभिभावकों ने सामूहिक रूप से पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पकड़े गए व्यक्ति पर बच्ची को चोरी करने का आरोप लगाया है. इसकी जांच की जा रही है.
बता दें कि प्रयागराज के मांडा थाना अंतर्गत दिघिया में बच्चा चोरी की अफवाह फ़ैल गई थी. ग्रामीण क्षेत्र के लोग घरों से निकलकर मुख्य मार्ग पर पहुंकर गए. उन लोगों ने सड़क पर निकलकर सभी वाहनों की तलाशी ली. हालांकि वहां पर बच्चा चोरी का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया.
टिप्पणियाँ