पंजाब से लगते ऊना जिले में हिमाचल सरकार ने एक नया आद्यौगिक क्षेत्र बनाया है जिसे बल्क ड्रग फार्मा पार्क नाम दिया गया है। यहां दवा उत्पादन का एक हब बनेगा जिन्हे साल्ट भी हिमाचल से ही मिल सकेगा। हिमाचल सरकार के बल्क फार्मा पार्क को केंद्र ने मंजूरी देते हुए बारह सौ करोड़ रु भी मंजूर कर दिए है। इस राशि को पार्क को डेवलप करने और उद्योगपतियों को आधुनिक सविधाएं उपलब्ध करवाने में खर्च किया जाएगा।
इस दवा उत्पादन पार्क को हिमाचल से ही रॉ साल्ट की आपूर्ति होगी और इसमें सरकार ने 1405 एकड़ जमीन आरक्षित की है। ये जमीन ऊना जिले के मल्लूवाला,पोलिया, टिब्बी क्षेत्र में है यहां से हाईवे के लिए संपर्क मार्ग बनाया जायेगा। यहां बिजली के लिए सौ से ज्यादा मेगावाट की जरूरत है इसके लिए हमारा काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसमें सरकार उद्योगों के जरिए बीस हजार युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि योजना लागत का 90फीसदी केंद्र सरकार खर्च कर रही है।इसमें दस हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव है और इसमें केंद्र और राज्य सरकार उद्योगों के लिए कर राहत में सत्तर फीसदी तक छूट देंगे। हिमाचल में अभी 600 से ज्यादा फार्मा उद्योग है जोकि सफलता से चल रहे है।
माना जा रहा है कि पीएम मोदी के अगले हिमाचल दौरे में ऊना के इस औद्योगिक क्षेत्र में ही जनसभा होगी और श्री मोदी इस फार्मा पार्क का शिलान्यास करेंगे और निवेशकों से मुलाकात भी करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस क्षेत्र का अवलोकन कर विकास कार्य तेज करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है।
टिप्पणियाँ