सोशल मीडिया पर हैदराबाद के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में कट्टरपंथी खुलेआम धमकी दे रहे हैं। ‘सिर तन से जुदा’ करने के नारे लगाए जा रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि इन कट्टरपंथियों को न तो पुलिस-प्रशासन का खौफ है और न ही उन्हें कानून की कोई परवाह है।
इधर, पुलिस ने टी राजा को फिर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद विधायक को गांधी अस्पताल ले जाकर उनकी मेडिकल जांच कराई गई। पुलिस आयुक्त ने एक बयान जारी कर बताया कि विधायक को प्रिवेंटिव डिटेंशन (पीडी) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और चेरपापल्ली केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि निलंबित भाजपा नेता राजा सिंह के कथित बयान के विरोध के नाम पर कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा खुलेआम धमकी दी जा रही है। हैदराबाद के कई हिस्सों में कट्टरपंथियों ने रैली निकालकर ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाए गए। धमकी भरे नारे लगाकर लोगों में डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है। हालात को देखते हुए शालिबांडा में दुकानें बंद रहीं। जानकारी के मुताबिक आज फिर पुलिस ने टी राजा को हिरासत में ले लिया है। टी राजा के वकील करुणा सागर ने भी पुलिस कार्रवाई की पुष्टि की है। खबर तो ये भी है कि उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है।
तेलंगाना: भाग्यनगर में रह रहे #हिंदुओं में खौफ… रातभर सड़कों पर 'शांतिप्रिय' भीड़ ने लगाए 'सर तन से जुदा' नारे… pic.twitter.com/bV7dUtU5j4
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 24, 2022
बता दें कि टी राजा सिंह का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इस्लाम और पैगंबर मुहम्मद को लेकर बयान दिया था। इसका विरोध होने पर बीजेपी ने टी राजा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनको 10 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए टी राजा को गिरफ्तार कर लिया था। जमानत मिलने के बाद उन्हें फिर हिरासत में लिया गया है।
टिप्पणियाँ