मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र में गौकशी की घटना पर गुस्साए हिंदू संगठनों ने सड़क जाम कर दी। हालात नही सुधरने पर एसपी के कहने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मैनापुरी के जंगल में गौकशी करने की खबरे पिछले कई दिनों से आ रही थी, विहिप बजरंग दल ने इस बारे में प्रशासन को सचेत भी किया था।
कल जब महिलाएं चारा लेने जंगल गई तो वहां गौ वंश के अवशेष देख कर लौट आई इस बात की खबर हिंदू संगठनों को जब हुई तो वो भी मौके पर पहुंचे ।उनके द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो हरा पुलिस चौकी के इंचार्ज ने उन्हें उल्टा सीधा बोल दिया।
बजरंग दल, विहिप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया।हंगामा होने पर एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे , प्रदर्शन कारी एसएसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर थे और चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर गौ तस्करों से मिली भगत के आरोप लगाते रहे। करीब एक घंटे बाद एसएसपी ने एसपी के कहने पर चौकी प्रभारी संजय कुमार और चार अन्य सिपाहियो को निलंबित कर दिया,उसके बाद जाम खुल पाया।
विहिप नेता अभिषेक चौहान ने बताया कि गौ वंशियो के क्षेत्र में चोरी होने और उनकी हत्या कर मांस के कारोबार को करने वालो के खिलाफ हम पुलिस प्रशासन को कई बार कहा लेकिन पुलिस खामोश रही जिसके बाद इस घटना से लोगो में गुस्सा सामने आया।
एसपी केशव कुमार ने बताया कि गौ हत्या करने वालो के अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ