दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत दिल्ली-एनसीआर के 21 जगहों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई का तलाशी अभियान चल रहा है। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं कट्टर ईमानदार हूं तो भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली को लूटने वालों को जेल जाना ही पड़ेगा।
सीबीआई की कार्रवाई से आप नेता अचानक सकते में आ गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया कि पिछले 75 सालों में जिसने भी अच्छा काम किया उसे रोका गया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह कट्टर ईमानदार हैं और कोर्ट में सच सामने आ जाएगा। सीबीआई की कार्रवाई पर कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि सत्येंद्र जैन का करप्शन पकड़ा जा चुका है। सिसोदिया के घोटाले अब जनता के सामने आ रहे हैं। शराब के ठेकों के नाम पर करोड़ों रुपए की लूट का मामला सिर्फ शुरुआत है। केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। दिल्ली को लूटने वालो को जेल जाना ही पड़ेगा।
मैं पिछले पाँच साल से कह रहा हूँ कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार में जेल जाएँगें
दो विकेट गिर चुके और तीसरा चोर भी जल्दी पकड़ा जाएगा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 19, 2022
हमारी लड़ाई जारी रहेगी
कपिल मिश्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन का करप्शन पकड़ा जा चुका है। सिसोदिया के घोटाले अब जनता के सामने आ रहे है। शराब के ठेकों के नाम पर करोड़ों रुपए की लूट का मामला सिर्फ शुरुआत है। केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। दिल्ली को लूटने वालो को जेल जाना ही पड़ेगा।
टिप्पणियाँ