केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मिशन हिमाचल चुनाव शुरू कर दिया है। बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगले कुछ ही दिनों में राज्यवासियों को 24 घंटे दूरदर्शन के कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के कोठीपुरा में एम्स बन कर तैयार हो चुका है। साथ ही बदला क्षेत्र में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का काम भी पूरा कर लिया गया है। ये दोनों काम लक्ष्य से पहले पूरे हो रहे हैं और इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करने आएंगे। अनुराग ने कहा कि अभी तक हिमाचल में कुछ घंटे का ही दूरदर्शन से प्रसारण होता था हमने इसे 24 घंटे का कर दिया है। कुछ ही दिनों में राज्य संस्कृति आधारित कार्यक्रम और राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रसारण हर समय होगा।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर रेल लाइन प्रोजेक्ट पर काम तेज गति से चल रहा है, उम्मीद है इसे भी तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किरतपुर से नेर चौक तक फोर लेन बनाने का काम चल रहा है। इस पर हम बराबर निगरानी कर रहे हैं, इसे अगले साल तक पूरा कर लेना है।
टिप्पणियाँ