राजस्थान के अलवर में पुलिस ने मॉब लिंचिंग मामले के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ठेला लगाने वाले चिरंजी लाल को चोर बताकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम सायबू, विक्रम खान, असद खान, पोला खान और तालिम हैं। इनके पास से उस कार को भी बरामद कर लिया गया है, जिसका वारदात के वक्त इस्तेमाल किया गया था।
मामला अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रामबास गांव का है। जानकारी के मुताबिक सब्जी का ठेला लगाने वाले 50 वर्षीय चिरंजी लाल सैनी शौच के लिए गए थे। उसी दौरान सदर थाना क्षेत्र से एक चोर ट्रैक्टर चुराकर भाग रहा था। ट्रैक्टर मालिक और पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी। अपने आप को घिरा देख चोर ने खेत में ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया।
उसी दौरान वहां ट्रैक्टर के मालिक आ गए और उन्होंने चिरंजी लाल को ही चोर समझ लिया। समुदाय विशेष के 20-25 लोगों ने चिरंजी लाल की बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चिरंजी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान जयपुर में चिरंजी लाल की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की थी।
गोविंदगढ़ थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी एएसआई श्याम लाल मीणा ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत के आदार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उलाहेड़ी गांव के विक्रम खान, जुम्मा खान सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों पर चिरंजी लाल की हत्या करने का आरोप है।
टिप्पणियाँ