सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि चाहे गर्दन पर कोई चाकू रख दे, ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलूंगा। इस पर जब लोगों ने देवबंद से पूछा कि जिस तरह मुसलमान ‘वंदे मातरम्’ परहेज करता है, क्या ‘भारत माता की जय’ बोलने से भी बचना चाहिए? इस पर दारुल उलूम की बैठक बुलाई गई।
- 2019 में एक पाकिस्तानी ने दारूल उलूम की वेबसाइट पर पूछा कि कोई आगे बढ़कर ईद की बधाई दे तो क्या उससे गले मिलना ठीक रहेगा? इस पर फतवा जारी कर देवबंद ने कहा कि ईद के मौके पर एक-दूसरे से गले मिलना इस्लाम की नजर में अच्छा नहीं है।
- एमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि चाहे गर्दन पर कोई चाकू रख दे, ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलूंगा। इस पर जब लोगों ने देवबंद से पूछा कि जिस तरह मुसलमान ‘वंदे मातरम्’ परहेज करता है, क्या ‘भारत माता की जय’ बोलने से भी बचना चाहिए? इस पर दारुल उलूम की बैठक बुलाई गई। बैठक के बाद मौलानाओं फतवा जारी कर कहा कि मुसलमान अल्लाह के सिवा किसी की इबादत नहीं कर सकता। ‘भारत माता की जय’ बोलने का मतलब है पूजा करना। मुसलमानों को इससे बचना चाहिए।
- 2018 में एक फतवे में दारुल उलूम ने कहा कि जब कोई महिला घर से बाहर निकलती है तो शैतान उसे घूरता है। इसलिए मुस्लिम महिलाएं बिना जरूरत घर से न निकलें। बहुत जरूरी हो तो ढीले वस्त्र पहन कर ही घर से निकलें।
- देवबंद ने 2018 में सऊदी अरब में जारी एक फतवे का समर्थन किया था। इसमें मुस्लिम महिलाओं के फुटबॉल मैच देखने पर पाबंदी लगाते हुए कहा गया था कि फुटबॉल खिलाड़ी हाफ पैंट पहनकर खेलते हैं। मुस्लिम महिलाओं की निगाह उनके घुटनों पर पड़ती है। गैर मर्द के घुटने देखना इस्लाम में गुनाह है।
- दारूल उलूम मुस्लिम महिलाओं को गैर मर्द से चूड़ी पहनने और मेहंदी लगवाने को इस्लाम के खिलाफ और शरीयत कानून में अस्वीकार्य बता चुका है।
- बैंक से ब्याज लेने या जीवन बीमा कराने को शरीयत के खिलाफ बताते हुए एक फत्तवे में कहा गया कि जीवन बीमा कराना अल्लाह को चुनौती देने जैसा है।
- एक फतवे के अुनसार, सीसीटीवी इस्लाम के विरुद्ध है, क्योंकि इसमें फोटो खींची जाती है। इस्लाम में फोटो खींचना हराम है।
- मुस्लिम विरोधी किताब लिखने पर सलमान रश्दी और तसलीमा नसरीन के खिलाफ फतवा जारी हुआ।
- 15 मार्च, 2015 को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में फतवा जारी होने के बाद महिलाओं की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का मैच रद्द कर दिया गया।
- फरवरी 2013 में कश्मीरी लड़कियों के म्यूजिक बैंड के खिलाफ फतवा जारी किया गया।
- दाढ़ी का मजाक उड़ाना हराम घोषित किया गया। मजाक उड़ाने वाला मजहब से खारिज और उसका और उसकी बीवियों का निकाह अमान्य।
- जनवरी 2015 में इंडोनेशिया में मोबाइल सेल्फी के खिलाफ फतवा जारी हुआ।
- सऊदी अरब के शाही दरबार के एक सलाहकार और न्याय मंत्रालय के परामर्शदाता शेख अल हुसैन आवैखान ने यह कहकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया कि मर्दों के साथ काम करने वाली महिलाएं पुरुष सहकर्मियों को अपना दूध पिलाएं ताकि पुरुष उनके बेटे के समान हो जाएं। इससे दूध पिलाने वाली महिला के साथ पुरुष सहकर्मी का निकाह नहीं होगा और दुराचार की आशंका भी नहीं रहेगी।
टिप्पणियाँ