देश में कोरोना वायरस से अभी राहत नहीं मिली है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12,751 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 16,412 है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.50 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले अब एक लाख 31 हजार 807 हो गए हैं। सोमवार को देश में कोविड 19 के 16167 नए मामले सामने आए थे और 15549 मरीज स्वस्थ हुए थे। इस हिसाब से आज कोरोना के मामलों में कुछ कमी दर्ज की गई है।
#COVID19 | India reports 12,751 fresh cases and 16,412 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 1,31,807
Daily positivity rate 3.50% pic.twitter.com/apGESAkCVP— ANI (@ANI) August 9, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 35 लाख 16 हजार 71 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.51 प्रतिशत हो गई। वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 लाख 26 हजार 772 पहुंच गया है। अभी एक लाख 31 हजार 807 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2068849775 पहुंच गया है।
टिप्पणियाँ