देहरादून में पुलिस की एसटीएफ ने पिछले दिनों जब्त किए कॉल सेंटर के बारे में देश-विदेश की 6 सुरक्षा जांच एजेंसियों को अपनी जानकारी साझा की है, जिसमें यह भी बताया है कि इनके द्वारा 225 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई है।
उत्तराखंड एसटीएफ का प्रभारी अधीक्षक अजय कुमार सिंह के मुताबिक 21 जुलाई को देहरादून में एक कॉल सेंटर फर्म में छापा मारकर पुलिस ने जांच शुरू की थी। जिसमें 14 युवकों को गिरफ्तार भी किया गया था। यहां से एसटीएफ को एक करोड़ 26 लाख रुपए भी मिले थे। इस फर्म की जांच पड़ताल में पाया गया है कि ये लोग विदेश में बैठे लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी किया करते थे। करीब 225 करोड़ के हेर फेर के मामले सामने आए हैं।
पुलिस ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को भी जानकारी दी गई है, उनका लीगल सेल संपर्क में है। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई, भारत की आईबी, ईडी, आयकर आदि 6 जांच एजेंसियों को अपनी जानकारी साझा की है। अब ये एजेंसियां अपनी जांच करेंगी। पुलिस के अनुसार इनके कॉल सेंटर का मुख्यालय भी जांच के घेरे में है और इनके मालिकों, प्रबंधकों और हार्डवेयर इंजीनियरों से भी पूछताछ का क्रम जारी है।
टिप्पणियाँ