बागेश्वर में एक हिंदू परिवार का कन्वर्जन कराने का मामला सामने आया है, जहां परिवार को ईसाई बनाया जा रहा था। इसको लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है। पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आरोप को सही पाया है।
जानकारी के मुताबिक हिंदू वादी संगठन के अध्यक्ष ललित मोहन चंदोला को सूचना मिली कि पिथौरागढ़ से आए ईसाई पंथ प्रचारकों ने बागेश्वर में एक परिवार को बाइबिल पढ़ाकर उन्हे ईसाई पंथ को अपनाने के लिए प्रेरित किया है। संगठन कार्यकर्ताओं ने नवीन आर्य के घर पहुंचकर जानकारी हासिल की तो आरोप सही पाया। इधर ईसाई समुदाय प्रचारक शहर छोड़कर फरार हो गए।
ललित मोहन चंदोला ने बागेश्वर पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक बागेश्वर पुलिस ने भी नवीन आर्य से पता किया है कि कौन-कौन यहां आया था और उन्हे ईसाई अपनाने के लिए क्या-क्या प्रलोभन दिए गए। नवीन आर्य के 13 साल के बेटे का भी बयान लिया गया, जिसमें पता चला कि उसे जबरन बाइबिल पढ़ाई जा रही थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिंदू संगठन के प्रमुख ललित मोहन चंदोला का कहना है कि पिथौरागढ़ से ईसाई पंथ प्रचारक अक्सर यहां आकर जनजाति समाज के लोगों में प्रलोभन देकर उन्हें ईसाई बनाए जाने का षडयंत्र रचते रहते हैं, जिन्हे हम सहन नहीं करेंगे।
टिप्पणियाँ