देश में मंकीपॉक्स वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली और केरल में एक-एक नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद देश में मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। वहीं, एक मरीज की मौत हो चुकी है। केरल में मंकीपॉक्स का यह पांचवां मामला सामने आया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक केरल में यूएई से लौटा एक शख्स मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है।
जानकारी के मुताबिक केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने आज बताया कि संक्रमित पाए गए युवक का मलप्पुरम में इलाज चल रहा है। वह 27 जुलाई को यूएई से कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचा है। बता दें कि मंकीपॉक्स से केरल में एक मरीज की मौत हो चुकी है। वह हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से वापस आया था। इधर राजधानी दिल्ली में भी सोमवार को मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला है। बताया जा रहा है कि अफ्रीकी मूल के नागरिक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसे लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खबर है कि कुछ और भी अफ्रीकी मूल के लोग भर्ती हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
मंकीपॉक्स वायरस को लेकर केंद्र सरकार समेत कई प्रदेश सरकारों ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि मंकीपॉक्स से लोगों घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। मंकीपॉक्स का संक्रमण आमतौर पर 14 से 21 दिन तक रहता है। इसके प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार आना, पीठ और मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर दानें और चकते पड़ना, खुजली, सुस्ती, गला खराब होना, सिर दर्द, थकावट, बार-बार खांसी आना है। अगर आप पिछले 21 दिन में किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, जो मंकीपॉक्स से संक्रमित है और आपमें इनमें से कोई भी लक्षण दिख रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
टिप्पणियाँ