दिल्ली से वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना में प्रगति हो रही है। बुलेट ट्रेन के रूट का निर्धारण कर लिया गया है। दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन के रूट पर इसकी दूरी 816 किमी. होगी। बुलेट ट्रेन के 13 स्टेशन होंगे। एक स्टेशन दिल्ली में होगा। दिल्ली का स्टेशन भूमिगत होगा। बुलेट ट्रेन उत्तर प्रदेश में 12 स्टेशन पर रुकेगी। बुलेट ट्रेन दिल्ली में सराय काले खां से होते हुए नोएडा के सेक्टर-142, मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही होते हुए वाराणसी तक का सफर तय करेगी।
जानकारी के अनुसार बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति 350 किमी प्रति घंटा होगी। आमतौर पर औसतन गति 250 किमी प्रति घंटा होगी। इस प्रकार वाराणसी से दिल्ली के बीच जहां अभी ट्रेन से यात्रा करने में करीब 10 घंटे लग जाते हैं। बुलेट ट्रेन चल जाने के बाद यह यात्रा सिर्फ 4 घंटे में पूरी हो जाएगी।
बता दें कि देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उम्मीद जताई कि गुजरात के सूरत से बिलिमोरा के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलनी शुरू हो जाएगी। बिलिमोरा दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले में स्थित है। इस दिशा में कार्य प्रगति पर है।
टिप्पणियाँ