श्री राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। अनुमान है कि अगले महीने तक मंदिर के चबूतरे को कार्य पूरा हो जाएगा। गर्भगृह पर तराशे गए पत्थरों से बन रहे परिक्रमा पथ का कार्य भी लगभग 40 प्रतिशत पूरा होने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में श्री राम मंदिर का स्वरूप दिखने लगेगा। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण के सम्बन्ध में एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, मंदिर निर्माण में प्लिंथ निर्माण का काम तीन चौथाई पूरा हो गया है। अनुमान है कि एक माह के अंदर प्लिंथ का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। बीते दो माह में 200 से ज्यादा नक्काशीदार पत्थरों को परिक्रमा मार्ग पर पूर्ण रूप से लगा दिया गया है। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अब मंदिर के नक्काशीदार पत्थर दूर से ही दिखने लगेंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निर्माण कार्य की निगरानी कर रहा है। अभी हाल ही में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई थी। बैठक में अभी तक के निर्माण कार्यों और भविष्य की योजना की समीक्षा की गई। इसमें तय हुआ कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए यात्री सुविधा केंद्र, पावर स्टेशन, देवी – देवताओं के मंदिर, सड़कें एवं पेयजल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ