गत 20 जुलाई को रांची में गोतस्करों द्वारा एक महिला दारोगा की कुचलकर की गई हत्या से विश्व हिंदू परिषद बेहद नाराज है। 21 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विश्व हिन्दू परिषद ने गो तस्करों को पूरी तरह कुचलने की मांग की है। विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि एक जाबांज महिला पुलिस अधिकारी की गोतस्करों द्वारा नृशंस हत्या ने न सिर्फ राज्य की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाया है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि इस्लामिक जिहादियों और गोतस्करों के हौंसले कितने बुलंद हैं। पुलिस अधिकारी संध्या के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने राज्य सरकार से उनके परिवार को उचित आर्थिक सहायता शीघ्र दिए जाने के साथ राज्य में गोतस्करों की कारगुजारियों को कठोरता से कुचलने का आग्रह किया है।
श्री परांडे ने कहा कि झारखंड गोतस्करों का स्वर्ग बन चुका है। राज्य से होकर बड़े पैमाने पर गोवंश को कटाई के लिए बंगाल ले जाया जा रहा है। ऐसे सभी मार्गों को गोतस्करों के लिए अविलंब बंद किए जाने की आवश्यकता है। अनेक बार ये तथ्य उजागर हुए हैं कि गोतस्करी का पैसा जकात, जिहाद व आतंकवाद में लगाया जा रहा है। इस अवैध तस्करी से न सिर्फ हिन्दू आस्था पर चोट पहुंचाई जा रही है, अपितु गोतस्करी से देश की आंतरिक सुरक्षा को भी गंभीर खतरा है।
उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की मांग है कि राज्य में गोहत्याओं, गोतस्करी व जिहादी गतिविधियों के विरुद्ध सरकार कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने बलिदानी संध्या को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गोतस्करी पर पूर्ण विराम लगाने हेतु विहिप कार्यकर्ता शुक्रवार 22 जुलाई को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन करेंगे।
टिप्पणियाँ