गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर यूएई से आए कंटेनर में कपड़े के थान में छिपाकर लाई गई 75 किलो हेरोइन फरीदकोट जेल में बंद मालेरकोटला के कुख्यात तस्कर व गैंगस्टर बूटा खान उर्फ बग्गा खान ने मंगवाई थी। उसने दोस्त दीपक किंगरा के जरिये उसके जानकार डिलाइट इंपेक्स फर्म का एक्सपोर्ट लाइसेंस फैब्रिक इंपोर्ट करने के बहाने इस्तेमाल किया। दुबई में बैठे तारिक अहमद के जरिये हेरोइन की डील की गई थी। इसका खुलासा गुजरात एटीएस के मालेरकोटला पहुंचने के बाद डिलाइट इंपेक्स फर्म के मालिक व उनके जानकार दीपक किंगरा से पूछताछ में हुआ। खुलासों से पता चला है कि बूटा खान फरीदकोट जेल से ही बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था, जिसमें अफगानिस्तान, दुबई, यूएई के कई बड़े तस्कर शामिल हैं। बूटा खान से हेरोइन की अदायगी कैसे हुई, किसने की व इस सिंडिकेट में कौन-कौन लोग जुड़े हैं, इसका पता किया जा रहा है।
दीपक ने बताया यह फैब्रिक बूटा खान के कहने पर ऑर्डर किया था। इसके बाद एटीएस व मालेरकोटला पुलिस फरीदकोट जेल पहुंची तो वहां पर पता चला कि बूटा को दो दिन पहले ही हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया गया है। सर्च करने पर उससे मोबाइल मिला। मगर उसने सिम कार्ड पहले ही तोड़ दिया ताकि नेटवर्क पता न चले।
बूटा खान 2019 में अमृतसर जेल में बंद था। वहां पर उसका संपर्क एक बड़े तस्कर के जरिये दुबई के तारिक अहमद से हुआ। तारिक से मिलकर जेल से ही बूटा खान ने हिमाचल के जरिये 22 किलो हेरोइन मंगवाई। जो सहारनपुर भेजी थी। यह दूसरी कनसाइनमेंट थी।
टिप्पणियाँ