हल्द्वानी में गुरुवार को राष्ट्र रक्षा समिति के बैनर तले एक बड़ा प्रदर्शन हुआ। सैकड़ों लोग इसमें शामिल हुए। इसे संकल्प मार्च नाम दिया गया। इस पैदल मार्च के दौरान लोग अपने हाथो में बैनर लिए हुए थे, जिसमें लिखा था कि ये देश संविधान से चलेगा, शरीयत से नहीं।
हल्द्वानी के रामलीला मैदान में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग राष्ट्र रक्षा समिति के बैनर तले एकत्र हुए। हिंदू जनमानस को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नूपुर शर्मा मामले में मुस्लिम समाज के रुख की आलोचना की और उदयपुर घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत संविधान से चलेगा, न कि शरीयत से। वक्ताओं ने हिंदू जनमानस को एकजुट होकर ऐसे कृत्यों की निंदा करने पर जोर दिया।
रामलीला मैदान से जिलाधिकारी आवास तक लोगों ने संकल्प मार्च निकाला। भगवा ध्वज लिए जब लोग सड़कों पर निकले तो पूरी सड़क भगवा रंग में दिखाई देने लगी। डीएम कैंप में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि भारत सरकार और राज्य सरकारें संविधान का पालन करें। उदयपुर और नूपुर शर्मा की घटनाओं से हिंदू जनमानस में गहरा रोष है। राह चलते लोग भी संकल्प मार्च में शामिल होते चले गए।
टिप्पणियाँ