अनुरोध भारद्वाज
यूपी के बरेली में श्रावण मास के दौरान मीट की दुकानों के विरोध से बौखलाए मुस्लिम दुकानदारों ने हिंसक भीड़ के साथ आसपास मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। तलवार और चाकुओं के हमले में भाजपा नेता अंकित भाटिया समेत कई लोगों के जख्मी हो गए। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को शहर के राजेन्द्र नगर इलाके में जमकर हंगामा हुआ है।
बरेली में थाना प्रेमनगर क्षेत्र में राम जानकी मंदिर के आसपास चिकन-मिटन की कई दुकानें खुली हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मीट की दुकानों की वजह से सभी को परेशानी होती है। अब श्रावण मास शुरू होने से धर्मकांटा रूट पर रोज कांवड़ियों के जत्थे गुजरने हैं। भाजपा नेता अंकित भाटिया ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नगर निगम प्रशासन से राम जानकारी मंदिर के आसपास खुलीं मीट की दुकानें बंद कराने को लेकर शिकायत की थी। नगर निगम ने अतिक्रमण अभियान शुरू किया तो मीट दुकानदार बौखला गए।
बताया गया है कि गुरुवार शाम मीट दुकानदारों ने मुस्लिम भीड़ बुलाकर वहां मौजूद भाजपा नेता अंकित भाटिया और उनके साथियों पर हमला बोल दिया। हमलावर तलवारों और चाकुओं से लैस बताए जा रहे हैं। हमले में अंकित सहित कई लोग जख्मी हो गए। सूचना पर हिंदू संगठनों के साथ तमाम भाजपाई जुट गए और हमलावरों की तुरंत गिरफ़्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। हालात तनावपूर्ण भांपकर प्रशासन ने मौके पर पुलिस-पीएसी के साथ आरएएफ तैनात कर दी है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने मीडिया को बताया कि मीट की दुकानों के विरोध को लेकर कुछ लोग हमलावर हो गए थे। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। मौके पर जमा भीड़ को समझा-बुझाकर हटा दिया गया
टिप्पणियाँ