1- चिंता बढ़ाने वाले हैं कोरोना के ताजा मामले
दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों को देखते हुए महामारी गई नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ट्रेडोस अधनोम घेब्रेसियस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी अभी खत्म होने के करीब भी नहीं पहुंची है। इसलिए हमें लगातार सतर्क और सुरक्षित रहने की जरूरत है। ट्रेडोस ने मंगलवार को दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना मामलों की ताजा लहरें दिखाती हैं कि महामारी कहीं नहीं गई। हमारे आसपास ही है। मीडिया से उन्होंने कहा कि कोरोना के ताजा मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं। यह मामले पहले से बेहाल स्वास्थ्य ढांचे और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर और दबाव डाल रहे हैं। कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी बहुत ज्यादा हैं।
2- दो पुलिसकर्मियों पर आरोपी ने उस्तरे से किया हमला
नई दिल्ली के द्वारका जिले के बिंदापुर इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोकने पर उसने दो हेड कांस्टेबल पर उस्तरे से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों हेड कांस्टेबल घायल हो गए। घायल होने के बावजूद दोनों पुलिस कर्मियों ने जेजे कॉलोनी पप्पन कलां में रहने वाले एसके मसरफ नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
3- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की मानसिक आरोग्यशाला पर केन्द्रित कार्यशाला
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिपति अरुण कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आज (बुधवार को) मानसिक आरोग्यशाला के कुशल एवं सुव्यवस्थित संचालन की योजना तैयार करने के उद्देश्य से ग्वालियर में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा राज्य शासन के सहयोग से यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला सुबह 9.30 बजे यहां होटल रेडीसन में शुरू हो गई है।
4- आकाशीय बिजली गिरने से तीन स्कूली बच्चों समेत पांच की मौत, चार घायल
मध्य प्रदेश में आगरमालवा जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सौयतकलां में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन स्कूली बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाहर निकले तो अचानक बारिश होने लगी। इसलिए बच्चे स्कूल से कुछ ही दूरी पर बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए, जिस पर आकाशीय बिजली गिर गई।
5- बाढ़ में स्कॉर्पियो वाहन सहित परिवार बहा, तीन की मौत, तीन अब भी लापता
मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के सांईखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दातोरा निवासी एक परिवार स्कॉर्पियो में सवार होकर नागपुर से बैतूल दातोरा में लौट रहा था। इसी दौरान नागपुर के पास स्थित किल्लोद थाने के अंतर्गत आने वाली नदी में स्कार्पियो वाहन बह गया। स्कॉर्पियो वाहन में सवार तीन लोगों के शव बरामद हो गए हैं। वहीं, तीन लोगों की तलाश जारी है।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए और 15,447 ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमितों में से 45 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,32,457 पहुंच गया है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.68% है।
7- महाराष्ट्र के पालघर में भूस्खलन, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई इलाके में भूस्खलन की घटना सामने आई। हादसे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार दो लोगों को बचा लिया गया है। अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। भूस्खलन की वजह से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
8- श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर पहुंच गए माले
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सपत्नीक देश छोड़कर भाग गए। राजपक्षे इस समय मालदीव की राजधानी माले में हैं। आर्थिक संकट, राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा से घिरे श्रीलंका को मझधार में छोड़कर वह बुधवार सुबह मालदीव की राजधानी माले पहुंचे। श्रीलंका के आव्रजन अधिकारियों ने गोटाबाया राजपक्षे, उनकी पत्नी और एक अंगरक्षक समेत चार लोगों के एंटोनोव-32 सैन्य विमान से मालदीव रवाना होने की पुष्टि की है।
9- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक सबसे आगे
लंदन में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे हैं। पूर्व गृहमंत्री प्रीति पटेल की दावेदारी नहीं करने की घोषणा के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद सुनक ने अपने नामांकन के लिए संसद के 20 कंजर्वेटिव पार्टी सदस्यों के समर्थन की सीमा को पार कर लिया है। सुनक यॉर्कशायर के रिचमंड से सांसद हैं।
10- ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया
ट्विटर ने मंगलवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। पिछले कुछ दिनों से माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर 44 अरब डालर का अधिग्रहण सौदा रद्द होने के बाद मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा था। ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने मंगलवार को ट्वीट किया कि बोर्ड ने डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी मस्क को उनके संविदात्मक दायित्वों के लिए जवाबदेह ठहराने के लिए मुकदमा दायर किया है। न्यूयार्क की प्रमुख कानूनी फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोसेन एंड काट्ज ने आरोप लगाया है कि मस्क ने सौदे से बचने की तलाश की है। यह अनुबंध का उल्लंघन है।
टिप्पणियाँ