कांग्रेस के नेता कभी आतंकी हाफिज सईद को जी कहकर संबोधित करते हैं तो कभी चीन के प्रोपेगेंडा का हिस्सा बन जाते हैं। अब कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर बहुत बड़ा आरोप लगा है। ये आरोप लगा है पाकिस्तान के एक पत्रकार के हवाले से। पत्रकार का नाम है नुसरत मिर्जा।
पत्रकार नुसरत मिर्जा का दावा है कि वह यूपीए के शासनकाल में कई बार भारत आया। तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के न्यौते पर भी आया और यहां से लौटने के बाद सूचनाएं इकट्ठा कर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचाई। एक यूट्यूबर सईद चौधरी को दिए साक्षात्कार में नुसरत मिर्जा ने कहा कि वह 2005 से 2011 के बीच कई बार भारत आया। उसने सूचनाएं एकत्र कर आईएसआई तक पहुंचाईं।
उसने अपने इंटरव्यू में वर्ष 2010 के दौरे का भी जिक्र किया। नुसरत ने कहा कि वह भारत में आतंकवाद पर हुए एक सेमिनार में शामिल होने के लिए आया था। इस सेमिनार में शामिल होने के लिए तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने निमंत्रण दिया था। आखिरी बार वह वर्ष 2011 में भारत आया। वह कई जगहों पर घूमा और जानकारियां एकत्र कीं। उस दौरान जफरूल इस्लाम खान से मुलाकात की। जफरूल मिल्ली गजट के प्रकाशक हैं। भ्रमण के दौरान जो जानकारियां मिलीं वह सब आईएसआई को दी।
मिर्जा ने ये भी दावा किया कि उसे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से बहुत सी सुविधाएं मिलती थीं। उसे भारत के तीन शहरों की जगह पांच शहरों में जाने की अनुमति मिल जाती थी। मिर्जा ने दावा किया है कि वह पांच बार भारत आया। दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, पटना और कोलकाता भी गया। पाकिस्तान के तत्तालीन विदेश मंत्री खुर्शीद ने सूचनाएं पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कयानी को देने को कहा था। मिर्जा ने कयानी की जगह खुर्शीद को जानकारी सौंपी। इसके बाद उसके पास और जानकारियां देने के लिए फोन आते रहे।
इस सनसनीखेज आरोप पर अभी न तो कांग्रेस की तरफ से और न ही हामिद अंसारी की तरफ से कोई बयान आया है।
टिप्पणियाँ