देवबंद के नकुड़ थाना क्षेत्र में ईद के दिन तीन मंदिरों में मांस फेंकने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसको लेकर हिंदू संगठनों आक्रोश है। घटना की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ईद के दिन नकुड़ क्षेत्र में बाबा फकीर दास की तप स्थली में मोटर साइकिल सवार युवकों ने मांस का थैला फेंका और फरार हो गए। ऐसी ही घटना कस्बे के दो अन्य मंदिरों में भी हुई है। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया और कहा कि ये सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है।
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद पुंडीर ने अपने विभाग की एक टीम बनाकर सीसीटीवी कैमरे को खंगालने शुरू कर दिए हैं और मांस फेंकने वालों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मांस के सैंपल भी लिए गए हैं आशंका जताई जा रही है कि ये गौमांस है और इसे जानबूझ कर मुस्लिम युवकों द्वारा मंदिरों में फेंका गया है। इस घटना के बाद देवबंद और नकुड़ में मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
टिप्पणियाँ