1- लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सेना 29 आरआर के संयुक्त दलों ने बारामूला के क्रीरी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आतंकी के पास से एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन और 7 राउंड पिस्टल गोला बारूद बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
2-अमरनाथ हादसा : 15 की मौत, 40 लापता
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर प्रशासन का निचले अमरनाथ गुफा स्थल पर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान जारी है। अभी तक इस आपदा में 15 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 40 से ज्यादा श्रद्धालुओं के लापता होने की आशंका है। इस त्रासदी में 48 लोग घायल हुए हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की तीन टीमों (एक टीम में 30 जवान) के अलावा सेना की भी 10 रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं।
3- जिहादी बना रहे डर का माहौल, समस्या होते ही करें 9262627208 पर फोन
हिंदुओं पर बढ़ रहे हमले के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद एवं युवा आयाम बजरंग दल ने हुंकार भरते हुए उत्तर बिहार के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर फोन करते ही कार्यकर्ता प्रशासन को जानकारी देने के साथ-साथ स्वयं भी लोगों की सहायता के लिए पहुंचेंगे। बेगूसराय जिला मुख्यालय के पोखरिया में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विकास भारती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रांत मंत्री राजकिशोर सिंह ने हेल्पलाइन नंबर 9262627208 जारी किया है। बैठक में हिन्दुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चिंतन करने के साथ-साथ अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया है।
4- उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज जयपुर में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के 8 राज्यों की इस बैठक में प्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल शामिल होंगे। पंजाब के सीएम की जगह वहां के वित्त मंत्री राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
5- नेवी में 20 फीसदी महिलाएं होंगी अग्निवीर
सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना में महिलाओं को भी मौका मिलेगा। इस साल नौसेना में 3 हजार ‘अग्निवीरों’ की भर्ती होगी. इनमें से 20% यानी लगभग 600 महिला अग्निवीर होंगी। तीनों सेनाओं में सबसे ज्यादा महिलाएं नौसेना में ही हैं। बता दें कि 14 जून को अग्निपथ योजना का एलान किया गया था। इसके तहत चार साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। चाल साल बाद 25 प्रतिशत बरकरार रहेंगे, बाकी को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा।
6- चित्रकूट में वाहन ने पांच लोगों को कुचला
चित्रकूट जनपद में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। टमाटर लदे बेकाबू डीसीएम ने घर के बाहर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। चालक फरार है। पुलिस ने शवों की पहचान शुरू कर दी है। यह हादसा भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणनपुर में हुआ है।
7- राष्ट्रीय शोकः जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में तिरंगा आधा झुका
जापान के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में शनिवार को देश में एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा के मद्देनजर उन सभी इमारतों पर तिरंगा आधा झुका दिया गया, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है। उल्लेखनीय है कि जापान के सबसे शक्तिशाली और प्रभावी शख्सियतों में से एक आबे की पश्चिमी जापान के नारा शहर में शुक्रवार को एक चुनावी सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था, ‘पूरे भारत में शोक के दिन शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधे पर झुके रहेंगे, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराये जाते हैं। शनिवार को कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।’
8- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 18,840 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 16,104 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 43 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। अभी 1,25,028 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.14% है।
9- खारकीव में लगातार मिसाइलों से हमले कर रहा रूस
रूस के हमले के बाद से लगातार तबाही झेल रहे यूक्रेन के निवासियों के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। रूस की सीमा पर स्थित यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी मिसाइलों के हमले जारी हैं। यहां के लोग पिछले चार महीने से गोलाबारी के बीच किसी तरह अपनी जान बचाने में जुटे हुए हैं। गुरुवार को शहर में तीन शव मिले जिसमें से एक नतालिया कोलेसनिक का शव भी था।
10- यूरोपीय देशों में ओमीक्रॉन के नए म्यूटेंट से लौट सकती है महामारी
वैश्विक महामारी कोरोना से दुनिया पूरी तरह से उबर भी नहीं पाई है कि यूरोपीय देशों में एक बार फिर से ओमीक्रोन के नए म्यूटेंट से कोरोना की नई लहर आने की आशंका जताई जा रही है। यह दावा यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी के एक अधिकारी ने किया है। यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि क्षेत्र के कई देशों में कोविड-19 की नई लहर आ रही है और इसकी वजह कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के अति-संक्रामक म्यूटेंट हैं। यूरोपीय औषधि एजेंसी के मार्को कैवेलरी ने बताया कि ओमीक्रॉन स्वरूप में परिवर्तन होकर बीए.4 और बीए.5 प्रकार बने हैं और ये जुलाई के अंत तक समूचे महाद्वीप में सभी अन्य प्रकारों को खत्म कर उनकी जगह ले सकते हैं।
टिप्पणियाँ