गाजीपुर के चर्चित यू-ट्यूबर ब्रज भूषण दुबे को दूसरी बार उनके यूट्यूब चैनल पर कमेंट कर हत्या करने की धमकी मिली है। शादियाबाद थाने में उन्होंने इस बात को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्रज भूषण दुबे ने बताया उनके यूट्यूब चैनल पर पूर्व जिलाधिकारी केएम पांडे के साक्षात्कार का एक वीडियो अपलोड किया था। जिस पर तीन कमेंट आए।
पहला कि-10/7/2022 को तूं घर नहीं रहेगा मुझे बता या तो उदयपुर कांड वाले की वीडियो डिलीट कर। दूसरा कमेंट आया कि, मैं आ रहा हूं गाजीपुर।
तीसरे कमेंट में लिखा गया कि-
तुझे मैं 10/7/2022 को मार दूंगा। मैं सुल्तान हूं देख ब्रजभूषण।
ब्रजभूषण ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के व्हाट्सएप पर पूरी सूचनाएं भेजी । इसके साथ ही स्क्रीन शॉट और अन्य सूचनाएं साइबर सेल के प्रभारी को भी भेजा। पुलिस अधीक्षक रोहन बोत्रे ने त्वरित संज्ञान लिया और भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 506 एवं 507 के तहत जान से मारने की धमकी देने वालों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया गया। 30 जून को भी साकिब अहमद नामक किसी व्यक्ति ने उदयपुर की घटना को उठाए जाने पर ब्रज भूषण दुबे का सर कलम करने की धमकी दिया था। जिसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर जानकारी दी थी।
टिप्पणियाँ