सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा आज सुबह तड़के चलाए गये ऑपरेशन ने देर शाम तक बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने पांच और पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया है। सुबह बीएसएफ की टीम ने 10 मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया था। जबकि हरामी नाला के क्षैतिज चैनल से चार पाकिस्तानी मछुआरे को दबोचा था।
दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी मछुआरे को घेरने और पकड़ने के लिए तलाशी दल ने पीछा किया और काफी दूर तक पीछा करने के बाद उन्हें दबोचा गया। जब्त की गई नौकाओं की गहन तलाशी ली गई और नौकाओं से मछली, मछली पकड़ने के जाल और अन्य उपकरण के अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बावजूद इसके इलाके की सघन तलाशी जारी रही। देर शाम तक बीएसएफ ने पांच और पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 27 मई को भी बीएसएफ ने हरामी नाला क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने पांच पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया था साथ ही एक पाकिस्तानी मछुआरे को दबोचा था।
टिप्पणियाँ