प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज रांची में शाम पांच बजे लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह रांची सहित देश में बन रहे सभी छह लाइट हाउस प्रोजेक्ट की प्रगति की ऑनलाइन जानकारी लेंगे। इसके लिए नगरीय प्रशासन निदेशालय जोर-शोर से तैयारी कर रहा है।
प्रधानमंत्री को ड्रोन उड़ाकर रांची लाइट हाउस प्रोजेक्ट की प्रगति दिखाई जाएगी। इसे लेकर सोमवार और मंगलवार को एमओएचयूए के पदाधिकारियों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति एवं ऑनलाइन समीक्षा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था।
रांची लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम दूसरे शहरों के लाइट हाउस प्रोजेक्ट से छह महीने देर से शुरू हुआ था। धुर्वा में निर्माण से पहले कई बार स्थानीय लोगों ने विरोध किया था, जिसके कारण काम रोक दिया गया। आखिरकार 15 जून 2021 से काम शुरू हुआ। अबतक 50 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बाकी बचा कार्य दिसंबर तक पूरा करने की डेडलाइन है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ