रोहतास जिलान्तर्गत डेहरी के बजरंग दल कार्यकर्ता सन्नी कुमार उर्फ आर्या राजपूत को 29 जून से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके पहले 23 जून की रात भाजपा के मुखर विधायक हरिभूषण ठाकुर ‘बचौल’ को भी जान से मारने की धमकी मिली थी।
बजरंग दल के रोहतास जिला संयोजक विकास कुमार ने 1 जुलाई को रोहतास के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी आशीष भारती को आवेदन देकर सन्नी कुमार की सुरक्षा की मांग की है। अपने आवेदन में विकास कुमार ने बताया है कि उनके एक कार्यकर्ता नवाडीह निवासी सन्नी कुमार सिंह हैं। सन्नी वर्तमान में डेहरी में रहते हैं। राजवंश सिंह के बेटे सन्नी के मोबाइल पर फोन कर और व्हाट्सअप मैसेज से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। पूरा परिवार दहशत में है कि कहीं उदयपुर जैसी घटना न घटित हो जाए। इसलिए कार्यकर्ता और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की मांग की। इस बात की पुष्टि एसपी आशीष भारती ने भी की है। एसपी ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए 3 जुलाई को सन्नी को सुरक्षा भी प्रदान कर दी है।
बिहार में धमकी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके कुछ दिन पहले ही 23 जून को बिस्फी से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ‘बचौल’ के मोबाइल पर भी लगातार जान से मारने की धमकी मिली। जनता के बीच लगातार सक्रिय बचौल हिंदुत्व के लिए हमेशा मुखर रहते हैं। जिहादी गतिविधियों पर विधानसभा के अंदर और बाहर हमला बोलने वाले बचौल आतंकियों के निशाने पर रहते हैं।
बचौल ने 24 जून को पत्रकारों को बताया कि जिहादियों के खिलाफ उनकी टिप्पणियों से परेशान लोगों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस संबंध में उन्होंने सचिवालय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को भी सूचित किया है, जो सदन के संरक्षक हैं। यह पूछे जाने पर कि उन्हें फोन करने वाले कौन हैं, विधायक ने जवाब दिया कि बेशक वे ऐसे लोग हैं, जो जिहाद और गजवा-ए-हिंद के खिलाफ उनके अभियान से परेशान हैं।
बता दें कि भाजपा विधायक ने कुछ दिनों पहले अग्निपथ योजना के विरोध के संबंध में कहा था कि इस योजना की आड़ में कुछ जिहादी तत्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमले को देखते हुए उस समय बचौल और 10 भाजपा नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी। उन्होंने विधानसभा के अंदर राष्ट्रीय गीत नहीं गाने के लिए एआईएमआईएम विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।
टिप्पणियाँ