मेरठ के समर गार्डन इलाके के घरों में हुए धमाके के बाद पुलिस ने इस घटना के आरोपी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके तीन साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इन पर गैंगस्टर लगाए जाने की भी तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इंतजार अली के घर में हुए धमाके में उसकी बेटी और एक अन्य की मौत हो गई थी। आठ लोग गभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने जांच में पाया था कि यहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। इंतजार हुसैन ने बताया था कि इस मामले में उनका साझेदार मुस्तकीम भी है। पुलिस ने मुस्तकीम को गिरफ्तार कर 18 कुंतल बारूद बरामद किया था। पूछताछ में मालूम चला कि वह पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारूद का एक बड़ा सौदागर है। वह ट्रक चलाता है और अवैध रूप से बारूद का धंधा करता है। पुलिस ने जानकारी मिलने पर उसके अन्य साथियों याकूब, युनुस आदि को भी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की फाइल तैयार करके डीएम के पास संस्तुति के लिए भेज दी है। एएसपी विनीत के मुताबिक इस मामले में अभी और गहनता से जांच की जा रही है कि आखिर कर इतना गोला-बारूद कहां से आ रहा था।
टिप्पणियाँ