कुवैत से एक हैरान करने वाली खबर मिली है। यहां केरल की कई महिलाओं को नौकरी के बहाने लाकर जबरन बेगारी कराई जा रही है। कई को तो आतंकवादी गुट आईएसआईएस के हाथों बेचने की धमकी भी दी जाती है।
केरल की तीन महिलाएं कुवैत में बंधक बनाकर रखी गई थीं। उन्हें भूखा रखा जाता था, मारा—पीटा जाता था, धमकाया जाता था। खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने की आड़ में केरल में धड़ल्ले से चल रही मानव तस्करी की यह कड़वी सचाई है।
हैरानी की बात है कि कई सख्त कानून होते हुए भी खाड़ी देशों में मानव तस्करी की ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी पिछले दिनों कुवैत में केरल की तीन युवतियों मानव तस्करी करने वाले गुट से छुड़ाया गया है, इस काम में वहां के कुछ सामाजिक संगठनों ने मदद की है। परन्तु अब भी अंदाजन भारत की सैकड़ों महिलाओं के इन अपराधियों के जाल में उलझे होने की बात कही जा रही है।
यह खुलासा तब सामने आया जब केरल से कुवैत गईं दो युवतियों का एक हैरतअंगेज ऑडियो संदेश सार्वजनिक हुआ। इस आडियो में केरल लौटीं इन दोनों युवतियों ने वहां उनके साथ जो कुछ हुआ उसका हाल बयां किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे मानव तस्करी करने वाले गुट ने उन्हें नौकरी के बहाने फंसाया और फिर कुवैत में एक अरब परिवार को बेचा।
हैरान करने वाली यह है कि दोनों का मोल अलग—अलग 3,50,000 रुपए लगाया गया था। कोच्चि की एक ‘भर्ती’ एजेंसी ने कुवैत में घर में आया के काम का वादा किया लेकिन उन्हें एक अमीर अरब के घर नौकरानी बना दिया गया। फिर शुरू हुआ मुसीबतों का सिलसिला। न खाने को मिलता था ना आराम करने दिया जाता था। भोर से देर—रात काम कराते थे और मारते थे। किसी तरह वहां के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की वजह से दोनों युवतियां बच निकलने में कामयाब रही थीं।
दोनों ने अपने परिवार को सहारा देने के लिए खाड़ी देश में मजबूरन नौकरी के लिए मन बनाया था। दोनों बहुत गरीब परिवारों से हैं इसलिए स्वाभाविक तौर पर थोड़ा पैसा कमाना चाहती थीं। किसी ने खाड़ी देश में नौकरी करने का रास्ता बताया। लेकिन ‘भर्ती’ एजेंसी ने उनकी गरीबी का फायदा उठाया। उन्हें एक अनजाने देश में यातनाएं दी गईं। दोनों युवतियों ने एक ऑडियो क्लिप बनाकर अपने साथ हो रहे जुल्मों की जानकारी दी। उन्होंने विनती की कि कैसे भी इस तस्करी माफिया से उन्हें छुड़ाया जाए। ऑडियो क्लिप में दोनों महिलाओं ने बताया कि कुवैत में उन्हें क्या क्या शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न सहना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं, उनको धमकी दी गई कि यदि उन्होंने उन बदमाशों की बात न मानी तो दोनों को आतंकवादी गुट आईएसआईएस (ISIS) के हाथों बेच देंगे।
टिप्पणियाँ