भारत और नेपाल की सीमा पर एक रोहिंग्या महिला को गिरफ्तार किया गया है. सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने चेकिंग के दौरान म्यांमार मूल की रहने वाली महिला को पकड़ा. वह भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने चेकिंग के दौरान रोहिंग्या महिला को पकड़ा. उस महिला को इमीग्रेशन डिवीजन के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में महिला ने अपना नाम रशीदा बेगम बताया. रशीदा बेगम नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही थी. मुकदमा दर्ज करके रशीदा बेगम को जेल भेज दिया गया.
करीब दस वर्ष पहले रशीदा बेगम अपने पति और पांच बच्चों के साथ बांग्लादेश होते हुए मणिपुर पहुंची थी. वहां से दिल्ली गई थी फिर उसके बाद जम्मू-कश्मीर में जाकर कई वर्षों तक रही थी. चेकिंग के दौरान सीमा सशस्त्र बल के जवानों को रशीदा बेगम पर शक हुआ. उसके बाद जब रशीदा बेगम से कागजात मांगे गए तो सभी जरूरी कागजात नहीं दिखा पाई. महिला ने बताया कि वह रोहिंग्या मुस्लिम है और म्यांमार की रहने वाली है.
टिप्पणियाँ