दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। सीएम हिमंत ने सिसोदिया के आरोप को झूठा करार दिया था। उन्हें कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी। सीएम हिमंत की पत्नी रिंकी भूइयां सरमा ने सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया है। उन्होंने 100 करोड़ का हर्जाना देने की मांग की है।
सिसोदिया ने 4 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि असम सरकार ने सीएम हिमंत की पत्नी और बेटे की कंपनी को पीपीई किट खरीदने के मामले में फायदा पहुंचाया है। सीएम हिमंत ने सिसोदिया के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
अब रिंकी भूइयां शर्मा ने सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है। उनके वकील पदमाधर नायक ने कहा कि केस बुधवार तक सूचीबद्ध हो जाएगा। रिंकी भूइयां शर्मा ने भी तथ्य स्पष्ट किए थे। उन्होंने कहा था कि महामारी की शुरुआत में असम सरकार के पास एक भी पीपीई किट नहीं थी। इस पर मैंने संज्ञान लिया और 1500 पीपीई किट वितरित किए। मैंने इसे अपने सीएसआर के हिस्से के रूप में मानने के लिए एनएचएम को लिखा।
टिप्पणियाँ