शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे और समर्थन देने वाले सभी विधायकों को आज सुबह सूरत से चार्टर प्लेन से गुवाहाटी ले जाया गया। सुबह पांच बजे यह हवाई जहाज गुवाहाटी के लिए निकला। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बागी विधायकों के अपहरण और मारपीट की शिकायत दर्ज करने की बात शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कही थी।
गुवाहाटी में हवाई अड्डे से होटल जाते समय एकनाथ शिंदे ने प्रेस से बात की। बागी होकर सूरत जाने के बाद पहली बार बयान देते समय उन्होंने कहा, ‘हमने कोई विद्रोह नहीं किया है। हमने शिवसेना को छोड़ा नहीं है। हम बाला साहब ठाकरे का विचार और हिंदुत्व को आगे लेकर जाना चाहते हैं। शिवसेना के खिलाफ हमारी कोई भूमिका नहीं है, न ही हमने किसी दूसरे दल में जाने का विचार किया है। ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ यह बालासाहब ठाकरे का नारा हम मजबूत करना चाहते हैं। बाला साहब ठाकरे के विचार और आनंद दिघे की सीख इसका हम राजनीतिक फायदे के लिए उपयोग नहीं करंगे। मुख्यमंत्री के साथ मेरी बात हुई है।’
खुद एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके साथ चालीस विधायक हैं और 10 विधायक जुडेंगे। शिंदे के साथ 40 विधायक में शिवसेना के 37 विधायक और ठाकरे सरकार को समर्थन देने वाले प्रहार संगठन के 2 और अन्य निर्दलीय विधायक हैं। एकनाथ शिंदे के साथ ठाकरे सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद हैं। इसमें गृह राज्यमंत्री शंभूराजे देसाई, शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू, रोजगार कैबिनेट मंत्री संदीपान भुमरे, राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार शामिल हैं।
बहुमत का गणित
एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायक हैं और भाजपा के 106 विधायक हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल संख्या 288 रहने से बहुमत का आंकड़ा 145 है। पहले से भाजपा को छोटे दल एवं निर्दलीय 7 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। यह संख्या 153 हो जाती है। उद्धव ठाकरे की सरकार अल्पमत में आने से महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज होगी।
टिप्पणियाँ