सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम तीन देशों के अंडर-23 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए स्वीडन की यात्रा करेगी। टूर्नामेंट 22-28 जून तक स्वीडन में खेला जाएगा। भारत और स्वीडन के अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली तीसरी टीम यूएसए की है।
सुरेन छेत्री (अंडर-20 महिला टीम और भारतीय एरोज महिला टीम के मुख्य कोच) एक अंतरिम मुख्य कोच के रूप में शिविर का नेतृत्व करने जा रहे हैं। 23 सदस्यीय भारतीय दल फिलहाल 13 जून से पुणे में एक प्रशिक्षण शिविर में है। भारतीय टीम 22 जून को स्वीडन और 25 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी।
23 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: अदिति चौहान, लिनथोइंगंबी देवी, श्रेया हुड्डा।
डिफेंडर्स: दलिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, आशालता देवी, रंजना चानू, मनीसा पन्ना, आरिफा सईद।
मिडफील्डर: अंजू तमांग, कार्तिका अंगमुथु, रतनबाला देवी, प्रियंगका देवी, मार्टिना थोकचोम, संतोष।
फॉरवर्ड: अपर्णा नारज़ारी, ग्रेस डांगमेई, सौम्या गुगुलोथ, मनीषा, प्यारी ज़ाक्सा, रेणु, दुलार मरांडी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ