अग्निपथ योजना को लेकर शनिवार को भी उपद्रवियों का तांडव जारी है। जौनपुर में उपद्रव कर रहे युवाओं ने दो बसों और कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया। सिकरारा और बदलापुर में उपद्रवियों की भीड़ ने बसों को निशाना बनाना शुरू किया। तोड़फोड़ कर आगजनी शुरू कर दी। उनको रोक रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। ये सभी उपद्रवी हाथों में डंडा और मुंह को गमछे से ढक कर पुलिस पर पथराव करते दिखे।
चंदौली में अग्निपथ स्कीम के विरोध में आक्रोशित युवकों ने कुछमन स्टेशन पर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। मौके पर मौजूद सब इस्पेक्टर गंगाधर मौर्या घायल हो गए। देखते ही देखते युवाओं का हुजूम स्टेशन पहुंच कर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। वहीं, कुछ जगहों पर रेल रोकने की तैयारी में कई दर्जन युवाओं को पुलिस ने खदेड़ कर हटाया। फिलहाल बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी हाइवे पर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है।
इन सब वजहों से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को उठानी पड़ रही है। चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया स्थिति कंट्रोल में है। युवा जहां भी मिल रहे उनको समझाने का पूरा प्रयास हमारी जिले की टीम कर रही है। स्टेशन पर कुछ तोड़फोड़ उपद्रवियों द्वारा किया गया है।
टिप्पणियाँ