अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे पाकिस्तान की साजिश को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। जैसे-जैसे अमरनाथ यात्रा की तिथि करीब आ रही है, सीमापार से ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थ गिराने का सिलसिला तेज हो गया है। इसी क्रम में सोमवार देर रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकामयाब कर दिया। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से टिफिन में भेजे गए 5 किलोग्राम की आईईडी बरामद किया है। इससे पहले कि जवान ड्रोन को मार गिराते, वह सीमा के नजदीक टिफिन आईईडी फेंक कर वापस पाकिस्तान की सीमा में लौट गया। सुरक्षाबलों ने इस आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे पाकिस्तान के ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने देखा। यह ड्रोन कनाचक सीमा के नजदीक करीब 800 मीटर ऊपर उड़ रहा था। ड्रोन को गिराने के लिए जवानों ने दो से तीन राउंड गोलीबारी भी की परंतु वह वापस लौटने में सफल रहा। जवानों को आशंका हुई कि ड्रोन जाते समय सीमा पर कुछ फेंक कर गया है।
सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक पुलिस, बीएसएफ और सेना के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। इसी तलाशी अभियान के दौरान कनाचक सेक्टर में सीमा के नजदीक आईईडी बरामद हुई। यह आईईडी तीन टिफिन बॉक्स में रखी गई थी, जिसमें तीन घंटे का, आठ घंटे का टाइमर लगाया गया था। सुरक्षाबलों के बम निरोधक दस्ते ने तीनों टिफिन आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये आईईडी अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के इरादे से पाकिस्तान की ओर से भेजी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान से भेजे गए ये टिफिन बम लेने के लिए आसपास के इलाके से आतंकी या फिर उनके सहयोगी मौजूद होंगे, जिनकी तलाश की जा रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड).
टिप्पणियाँ