1- सत्येंद्र जैन के आवास पर ED का छापा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। जैन 9 जून तक ईडी की हिरासत में हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कोलकाता स्थित एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन को लेकर की गई है। बता दें कि सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हाईकोर्ट ने ईडी की पूछताछ के दौरान वकील की मौजूदगी पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने बीते अप्रैल माह में जैन के रिश्तेदारों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। जैन और अन्य के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी-लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।
2- स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान समर्थक नारे
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास खालिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मंदिर के प्रवेश द्वार पर कुछ लोगों के समूह इकट्ठा होकर खालिस्तान समर्थक नारे लगाए और खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल भिंडरावाले का पोस्टर भी लगाया। एजेंसी ने एक वीडियो भी जारी किया है। बता दें कि 28 साल पहले आज के दिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत स्वर्ण मंदिर में प्रवेश किया था और भारतीय सेना ने हरमंदिर साहिब में प्रवेश कर भिंडरावाले को ढेर कर दिया था।
3- उत्तराखंड बस हादसे में 26 की मौत
उत्तराखंड में यमुनोत्री मार्ग पर उत्तरकाशी जिले में हुए बस हादसे में अब तक 26 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 28 श्रद्धालु समेत कुल 30 लोग सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल समाप्त हो गया है। बता दें कि उत्तराखंड में यमुनोत्री धाम जा रहे मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के श्रद्धालुओं की एक बस रविवार शाम को उत्तरकाशी जिले में डायटा के पास अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बस का स्टीयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई। ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन टकराकर बस खाई में गिर गई। सीएम ने कहा कि हमने तय किया है कि मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की राशि देंगे। घायलों का इलाज निशुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे। हम परिजनों से रात से संपर्क में हैं।
4- एयर फोर्स के विमान से तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर ले जाएंगे सीएम शिवराज
यमुनोत्री बस हादसे में जान गंवाने वाले मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर एयर फोर्स के विमान से खजुराहो भेजे जाएंगे। विमान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी साथ होंगे। हादसे की सूचना पाकर देहरादून पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खजुराहो से तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर वाहनों से पन्ना जिले के अलग-अलग गांव भेजे जाएंगे। हमारे आग्रह पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयर फोर्स के विमान की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज जारी है। पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे तक देहरादून पहुंच जाएंगे।
5- हैदराबाद में मोहम्मद सूफियान ने किया नाबालिग से दुष्कर्म
तेलंगाना के हैदराबाद में लगातार महिला अपराध हो रहे हैं। अब कलापत्थर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। एक हफ्ते में नाबालिग से दुष्कर्म की यह तीसरी वारदात है। जानकारी के अनुसार पीड़िता की शिकायत के आधार पर कलापत्थर थाने में 21 वर्षीय मोहम्मद सूफियान के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की धारा 363, 376 (2) IPC और धारा 5 और 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कालापत्थर पीएस इंस्पेक्टर एस सुदर्शन ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
6- ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य की वजह से सोमवार को ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा वाराणसी मंडल में दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस वजह से लखनऊ जंक्शन से छह जून को चलने वाली लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ स्टेशन तक जाएगी। वापसी में सात जून को यह ट्रेन मऊ स्टेशन से रवाना होगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस आज फिर बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,518 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2,779 ठीक हुए हैं। इस दौरान 9 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल अभी 25,782 एक्टिव केस हैं। बता दें कि अब तक 4,31,81,335 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4,26,30,852 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 5,24,701 लोगों की मौत हो गई है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,94,12,87,000 पहुंच गया है।
8- पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल का भाव 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
9- यूक्रेन को रक्षा आपूर्ति पर पुतिन ने पश्चिम देशों को दी चेतावनी
यूक्रेन की राजधानी कीव में रविवार तड़के रूसी मिसाइलों से हमला कर पश्चिमी देशों से मिलने वाली रक्षा आपूर्ति को नष्ट करने के लिए कई बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया। रूस ने इन हमलों में कीव को विदेश से मिले कई टैंक को नेस्तनाबूद करने का दावा किया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेताया कि पश्चिमी देशों से यूक्रेन को लंबी दूरी की रॉकेट प्रणाली की कोई भी आपूर्ति मॉस्को को उन लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए उकसाएगी, जिन पर उसने अभी तक हमला नहीं किया है।
10- चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, 50 लोगों के मारे जाने की आशंका
दक्षिण पश्चिम नाइजीरिया में हथियारबंद हमलावरों ने रविवार को एक कैथोलिक गिरजाघर में एकत्र लोगों पर अंधाधुध फायरिंग और विस्फोट किए। इस हमले में 50 से भी अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। जन प्रतिनिधि ओगुनमोलासुई ओलुवोले ने बताया कि हमलावरों ने ऑन्दो राज्य के सेंट फ्रांसिस कैथोलिक गिरजाघर को निशाना बनाया और यह हमला तब किया गया जब श्रद्धालु ईसाई धर्म के त्योहार पेंटेकोस्ट संडे के मौके पर वहां जमा हुए थे।
टिप्पणियाँ