बिहार के बेगूसराय में गढ़पुरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात स्थानीय लोगों ने एक पिकअप में भरकर ले जाए जा रहे 16 गौवंश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में चालक और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि शनिवार की रात गढ़पुरा बाजार से गुजर रहे एक पिकअप से खून गिरता देखकर लोगों ने धर्मपुर के समीप पिकअप रोका गया। इसमें 16 गौवंश लदे हुए थे। दो का सिर कटा हुआ था, जिससे खून बह रहा था। आक्रोशित लोगों ने पिकअप एवं चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पिकअप सवार एक अन्य युवक फरार हो गया।
चालक से पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर थाना की पुलिस ने जब खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी गांव में पिकअप मालिक मो. असगर के घर पर छापेमारी किया तो फरार हुए कारोबारी समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र स्थित सतमलपुर निवासी मो. जुम्मन के पुत्र मो. जावेद को गिरफ्तार किया गया है। कारोबारी मानसी हाट से गोवंश खरीद कर ताजपुर ले जा रहे थे।
लोड करने में दिक्कत होने पर दो गौवंश का गला काटकर मार दिया गया था, ताकि उसे देखकर सभी मवेशी शांतिपूर्वक जा सके। पकड़े गए 16 गौवंश में से दस को धर्मपुर में तथा एक को थाना के समीप रखा गया है। काटे गए दो मवेशी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गंभीर रूप से जख्मी तीन मवेशियों को डॉक्टर के पास भेजा गया है।
गढ़पुरा थानाध्यक्ष ने बताया गया कि गौवंश लदे पिकअप भान एवं दो लोगों को पकड़ा गया है। पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है। जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कल्याण सिंह ने लोकल थाना पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एसपी से गौवंश तस्करी पर रोक लगाने तथा कारोबारी रैकेट का पर्दाफाश कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ