कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसका खुलासा उन्होंने आज खुद किया। राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने लोगों को यह जानकारी दी। कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने 16 मई को ही कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1529357588868919298
कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। बुधवार को उन्होंने लखनऊ में राज्यसभा जाने के लिए नामांकन भी भर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने का खुलासा किया। इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। बता दें कि 2016 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में कपिल सिब्बल को यूपी से राज्यसभा के लिए चुना गया था।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1529360541973549057
कपिल सिब्बल ने कहा, ”मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। मैं हमेशा देश में एक स्वतंत्र आवाज बनना चाहता हूं।” उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से 11 सीटों के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू है।
टिप्पणियाँ