केदारनाथ, हेमकुंड, यमुनोत्री की पैदल चढ़ाई शुरू करने से पहले उम्रदराज यात्रियों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा। यदि ये यात्री फिट हुए तो इन्हे यात्रा की अनुमति दी जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि हाई एटीट्यूट पर हृदय, उच्च रक्त चाप और अन्य गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों को पैदल मार्ग में दिक्कत नहीं हो।
चारधाम यात्रा के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया था कि पिछले दिनों जो यहां मौतें हुईं वो अव्यवस्था की वजह से नहीं, बल्कि स्वयं यात्रियों में रोग होने की वजह से हुई हैं। उत्तराखंड शासन ने केदारनाथ और यमुनोत्री में चढ़ाई पैदल मार्ग पर जाने से पहले 50 साल से ऊपर के यात्रियों का हेल्थ चेकअप करवाने के लिए निर्देश जारी किए हैं, ताकि उच्च हिमालय क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी को बर्दाश्त नहीं करने वाले यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया जाए। शासन ने इस बारे में यात्रा स्थानों पर मेडिकल टीम पहले से तैनात की हुई है।
उल्लेखनीय है कि बदरीनाथ, गंगोत्री तक सीधे वाहन से पहुंचा जा सकता है, लेकिन अन्य धामों में पैदल रास्ता है, जहां हादसे हो रहे हैं और इस पर मुखमंत्री धामी भी चिंतित हैं। सीएम धामी ने ये भी अपील की है कि ऐसे यात्री जिन्हे कोई रोग है वो पहले अपने शहर में ही मेडिकल टेस्ट करवा कर चिकित्सक की राय जरूर ले लें।
टिप्पणियाँ