अभिनेत्री कंगना रनौत ने काशी में कहा कि मथुरा के कण-कण में श्रीकृष्ण, अयोध्या के कण-कण में राम और काशी के कण-कण में भगवान शिव हैं। भगवान शिव को स्ट्रक्चर की जरूर नहीं है। कंगना ने श्री काशी विश्वनाथ धाम को घूम कर देखा। उन्होंने कहा कि अद्भुत छटा देखने को मिली। इससे पहले भी काशी आ चुकी हूं। काशी की अलग अहमियत है, जो लोग धार्मिक हैं, उनके लिये सबसे उत्तम स्थान है।
कंगना रनौत ने कहा कि काशी की कायापलट हो गयी है। कॉरिडोर देखते ही बनता है। परिसर को और बढ़ाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आएंगे। अंदर बहुत सुंदर व्यवस्था भक्तों के लिये की गई है। मणिकर्णिका भी काशी की बहुत सुंदर जगह है।
कंगना ने गंगा आरती भी किया। उनके साथ आये फ़िल्म अभिनेता अर्जुन राम पाल ने कहा कि जैसा काशी को लेकर सोचा था, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है। काशी विश्वनाथ धाम भी पहली बार देखा। इतना सुंदर बनाया गया है कि सभी को एक बार आकर दर्शन करना चाहिए। मैंने बनारस में गंगा की मिट्टी से बना माला खरीदा है। अब ये हमेशा मेरे गले में ही रहेगा।
टिप्पणियाँ