हिमाचल प्रदेश में विधानसभा में खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा में खालिस्तान के झंडे लगाने की घटना को जिन्होंने अंजाम दिया था, उनमें से आज एक को गिरफ़्तार कर लिया गया है। हालांकि आरोपी कौन है, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा में खालिस्तान के झंडे लगाने की घटना को जिन्होंने अंजाम दिया था, उनमें से आज एक को गिरफ़्तार कर लिया गया है: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, दिल्ली pic.twitter.com/kOsrrYd8Lu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2022
बता दें कि बीते दिनों धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार और दिवारों पर खालिस्तान के झंडे बंधे मिले थे। इसे पुलिस ने हटाया था और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटना की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निंदा की थी। उन्होंने कहा था, ‘धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाने वाली कायरतापूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं। इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है।’
वहीं, घटना के बाद खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें हिमाचल प्रदेश में फहराए गए खालिस्तानी झंडों को लेकर प्रतिबन्धित आतंकी संगठन सिख फार जस्टिस (SFJ) के आतंकी पन्नू ने दावा किया कि इन झंडों को आम आदमी पार्टी के सिख कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश ले गए थे। इस दावे में कितनी सच्चाई है, इसका पता लगाना अभी बाकी है। एसएफजे के महासचिव गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो में यह भी कहा, चूंकि केजरीवाल-मान ने पंजाब चुनाव के दौरान खालिस्तान समर्थक सिखों को 60 लाख डॉलर से अधिक का दान देने का लालच दिया था, इसलिए एसएफजे खालिस्तान जनमत संग्रह को बढ़ावा देने के लिए सीएम भगवंत मान के करीबी कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करेगा।
टिप्पणियाँ