1- कुतुबमीनार परिसर में हनुमान चालीसा
कुतुबमीनार परिसर स्थित मस्जिद के ढांचे में लगीं मूर्तियों को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। हिन्दू संगठनों ने उल्टी लगीं भगवान गणेश की दो मूर्तियां को लेकर नाराजगी जताई है। संगठनों ने मांग की है कि मस्जिद के ढांचे पर लगीं सभी मूर्तियां निकालकर इन्हें प्रतिष्ठित किया जाए और वहां पूजा करने की अनुमति दी जाए। वहां उल्टी लगीं मूर्तियां को देखकर हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं। वहीं, यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जयभगवान गोयल ने अन्य हिन्दू संगठनों के साथ मंगलवार को कुतुबमीनार परिसर में हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की है।
2- मोहाली धमाके पर सीएम ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में ग्रेनेड हमले के बाद मुख्यमंत्री भगवन्त मान ने डीजीपी से रिपोर्ट तलब कर ली है। सोमवार रात हुई इस घटना के बाद मंगलवार सुबह पंजाब के डीजीपी वीके भावरा मुख्यमंत्री भगवन्त मान के पास पहुँचे और उन्हें पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी। सोमवार रात पंजाब के मोहाली स्थित इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमला हुआ था। हालांकि इस हमले में किसी की जान नहीं गई। जिस इमारत पर हमला हुआ वहां हर मंजिल पर सीसीटीवी लगे हुए हैं। यह इमारत हाई सिक्योरिटी जोन में आती है।
3- पठानकोट हमले में इस्तेमाल ग्रेनेड से मेल खाता है मोहाली का ग्रेनेड
पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए हमले में इस्तेमाल किया गया ग्रेनेड करीब छह साल पहले पठानकोट में हुए हमले से मेल खाता है। पंजाब पुलिस महानिदेशक वीके भावरा ने बताया कि पुलिस कई पहलुओं के आधार पर जांच कर रही है। चंडीगढ़ व हरियाणा पुलिस के साथ इस बारे सूचना साझा की गई है। चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल के पास भी कुछ दिन पहले विस्फोटक मिल चुका है। दोनों घटनास्थलों में अधिक दूरी नहीं है।
4- ओडिशा की ओर बढ़ रहा तूफान असानी
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान असानी 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना है। चक्रवाती तूफान असानी को देखते हुए ओडिशा सरकार अलर्ट पर है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान असानी आज रात तक उत्तरी आंध्र प्रदेश,ओडिशा के तटों से पश्चिम मध्य और इससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है। ओडिशा में ऐसी जगह जहां बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। वहां से लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है।
5- दुष्कर्म के आरोपी को बरी करने के मामले में विशेष न्यायाधीश के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने बालाघाट के विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट आनंद प्रिय राहुल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित को दोषमुक्त कर दिया था। इस मामले राज्य शासन द्वारा दायर याचिका को सोमवार को उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। न्यायमूर्ति सुजय पाल व जस्टिस डीडी बंसल की युगलपीठ ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए रजिस्ट्रार जनरल को संबंधित जज का मामला प्रशासनिक समिति को भेजने के निर्देश दे दिए हैं।
6- मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर चलेगा गरीब कल्याण और सुशासन अभियान
मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 15 जून के बीच गरीब कल्याण और सुशासन अभियान चलेगा। कोर कमेटियों से इस अभियान के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई है। विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक के बारे में कहा कि पार्टी समय-समय पर संगठनात्मक कार्य विस्तार और कार्य के सुदृढ़ीकरण को लेकर बैठकें आयोजित करती है। साथ ही जिले का पार्टी नेतृत्व अपने प्रदेश नेतृत्व को जमीनी फीडबैक से अवगत कराता है और संगठनात्मक कार्यक्रम जो जिले में संपन्न हुए है उनकी जानकारी भी देता है। जिलों की कोर कमेटियों की यह बैठक उसी तारतम्य में आयोजित हुई हैं।
7- जोधपुर: तीन थाना क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू, सात में छूट
जोधपुर शहर के जालोरी गेट सर्किल पर बीते दो मई को हुए उपद्रव के बाद दस थाना क्षेत्रों में लगाए गए कर्फ्यू में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। पुलिस ने 10 में से तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू पूरी तरह हटा दिया है। बचे सात थाना क्षेत्रों में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू के दौरान सभी बाजार खुलने की छूट रहेगी।
8- देश में कोरोना के हालात
देश में बढ़ रहे कोरोना केस में फिलहाल आज राहत दिख रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,288 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 10 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस अब 19,637 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश में 12-14 आयु वर्ग के 3 करोड़ से अधिक युवाओं को कोविड 19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।
9- आईपीएल : कोलकाता ने मुंबई को 52 रन से हराया
मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए आईपीएल 2022 के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ जहां कोलकाता ने क्वालीफायर में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है, वहीं मुंबई के हिस्से में नौवीं हार आई है।
10- ब्रिटेन में भी महंगाई का कहर
दुनिया के विकसित देशों में शामिल ब्रिटेन में भी महंगाई का कहर बरपा है। हालात ऐसे हैं कि वहां कम आय वाले अधिकतर लोग दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करने को मजबूर हैं। इसका खुलासा ब्रिटेन में खाद्य संबंधित मुद्दों पर काम करने वाली संस्था द फूड फाउंडेशन ने एक सर्वे में हुआ है। सर्वेक्षण में पाया गया कि देश में 20 लाख से अधिक वयस्क भोजन का खर्च तक नहीं जुटा पा रहे हैं।
टिप्पणियाँ