1- खुल गए श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में छह बजकर 15 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं। कपाट खुलने के अवसर पर करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल और अखंड ज्योति के दर्शन कर घृत कंबल का प्रसाद ग्रहण किया। बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा विधिवत शुरू हो गई है।
2- विधानसभा के मुख्य द्वार पर बंधे मिले खालिस्तान के झंडे
धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार और दिवारों पर आज सुबह खालिस्तान के झंडे बंधे मिले हैं। इस पर कांगड़ा SP खुशाल शर्मा का कहना है कि यह घटना देर रात या सुबह की हो सकती है। हमने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम आज केस दर्ज़ करने जा रहे हैं। वहीं, धर्मशाला SDM शिल्पी बेक्टा ने कहा कि मामले में प्राथमिकी जांच शुरू कर दी गई है। हम हिमाचल सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ करेंगे। हम जांच पूरी होने तक कुछ नहीं कह सकते।
3- आतंकियों के साथ मुठभेड़
आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के चेयन, देवसर क्षेत्र में आतंकियों के साथ मुठभेड़ फिर शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस और सेना दोनों मिलकर एक संयुक्त आपरेशन चला रहे हैं।
4- चक्रवाती तूफान असानी को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान असानी को लेकर चेतावनी जारी की है। चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटे के दौरान पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार 10 मई को उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों तक इसके पहुंचने की संभावना है। IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव से चक्रवाती तूफान ‘असानी’ आएगा। यह तूफान पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। यह आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम से 970 किमी दक्षिण पूर्व और ओडिशा के पुरी से 1020 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,451 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 40 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20,635 हो गई है।
6- विवाह समारोह में खाना खाने से 300 लोग बीमार
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नीमथूर गांव में शनिवार देर शाम एक विवाह समारोह में दूषित खाना खाने से करीब 300 लोग बीमार हो गए। उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालात सामान्य बताई गई है।
7- आईपीएलः लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों से दी मात
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 53वें मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
8- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने आज दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 104.77 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 और डीजल का भाव 99.83 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 110.85 और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
9- मिसाइलों से लेकर गाइडेड बम तक कई स्वदेशी हथियारों के परीक्षण की तैयारी
भारत स्वदेशी रूप से विकसित कई उन्नत हथियारों का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है। इसमें हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, विकिरण रोधी मिसाइल से लेकर स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियारों में लंबी दूरी तक मार करने वाले गाइडेड बम शामिल हैं। इसी माह कम से कम तीन हथियारों के परीक्षण होने हैं जिसमें हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल के अलावा नई पीढ़ी की एंटी-रेडिएशन मिसाइल भी हैं।
10- तालिबान का महिलाओं के लिए तुगलकी फरमान
अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने एक बार फिर महिलाओं के लिए तुगलकी फरमान जारी किया गया है। शनिवार को जारी फरमान में कहा गया है कि सभी अफगान महिलाओं को सार्वजनिक रूप से सिर से पैर तक कपड़े पहनें। साथ ही कहा है कि जब तक जरूरी न हो, महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। वहीं, महिलाओं को इस ड्रेस कोड के उल्लंघन पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।
टिप्पणियाँ